आखिर क्या राज़ छुपे थे ? संदिग्ध मौत के बाद भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का मोबाइल, लैपटॉप चोरी, पीए गिरफ्तार

मशहूर टिक-टॉकर और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत का रहस्य और भी गहराता जा रहा है। सोनाली के परिजनों ने हत्या का शक जताया है। सोनाली के भाई ने गोवा पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। भाई का कहना है कि सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से उनका लैपटॉप, मोबाइल तथा सीसीटीवी की हार्ड डिस्क चोरी कर ली गयी है। वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सोनाली के पीए सुधीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल सोनाली फोगाट का शव गोवा में है। शव के पोस्टमार्टम पर भी पेंच फंसा है। उनके परिजनों का कहना है कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी, वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे।
इससे पहले उनकी बहन रीमन ने कहा कि पीए सुधीर सांगवान की जांच होनी चाहिए। सोनाली फोगाट के भतीजे ने दावा किया है कि सोनाली के चेहरे पर सूजन और स्ट्रेच मार्क्स थे। सोनाली फोगाट की सास गौतमी देवी ने कहा कि हमें शक है कि उसकी हत्या की गई है। वह राजनीति में थी। इस कारण उसके काफी विरोधी हो गए थे। सोनाली की छोटी बहन रुकेश ने कहा कि सोमवार को मेरी फोन पर बात हुई थी। उसने कहा कि व्हाट्सएप कॉल कर, मैं कुछ बात करना चाहती हूं। तब मैंने पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि मुझे डर लग रहा है। मुझे बहुत टेंशन है। मेरे साथ यहां बहुत गलत हो रहा है। मैंने पूछा तो बोली घर आकर बताऊंगी। मुझे साजिश रचे जाने का शक है। सीबीआई जांच होनी चाहिए।
