किस टाइम होगी रेलवे मामले पर सुनवाई, क्या हैं बनभूलपुरा के हालात, जानिए लेटेस्ट अपडेट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले की सुनवाई आज (10 दिसंबर) सुप्रीम कोर्ट में होनी है। मामला कोर्ट रूम नंबर 1, केस नंबर 23 में सूचीबद्ध है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार केस नंबर 15 पर सुनवाई जारी है। अनुमान है कि इस संवेदनशील मामले की सुनवाई दोपहर 3 से 4 बजे के बीच शुरू हो सकती है।
स्थानीय लोग फैसले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और अपने पक्ष में सकारात्मक निर्णय की उम्मीद जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में उत्तराखंड के अस्पतालों पर उठाया सवाल, केंद्र ने दी विस्तृत जानकारी

सुनवाई से पहले हल्द्वानी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। बनभूलपुरा को संवेदनशील क्षेत्र मानते हुए वहाँ चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की कड़ी जांच की जा रही है।

नैनीताल पुलिस ने पूरे क्षेत्र को 4 जोन में विभाजित कर सघन चेकिंग शुरू कर दी है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-नगर निगम में नजूल भूमि पर रहने वालों को मिल सकती है बड़ी राहत

हर एंट्री पॉइंट पर सख्त निगरानी
ड्रोन से पूरे क्षेत्र की रियल-टाइम मॉनिटरिंग

SSP का साफ कहना है कि शांति और कानून व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी गड़बड़ी को सख्ती से रोका जाएगा।

Ad Ad Ad
Ad