वाह क्या बात है…….बेटी होने की खुशी में गोलगप्पे वाले ने कराया मुंह ‘चटपटा’
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पानीपुरी का ठेला लगाने वाले एक परिवार में बेटी पैदा होने पर अनूठे तरीके से खुशी मनाई गई। चार हजार गोलगप्पे लोगों को फ्री में खिलाए गए। लोगों की भी भीड़ ठेले पर उमड़ पड़ी। जिसने भी पानीपुरी खाई, बेटी के लिए दुआएं दे गया। बता दें कि मामला छिंदवाड़ा जिले के बरारी पूरा का है। यहां रहने वाले संजीत चन्द्रवंशी पानीपुरी का ठेला लगाते हैं। बुधवार को उन्हें बेटी होने की खुशी मिली। संजीत के यहां 10 साल बाद बेटी हुई थी, तो उन्होंने इसे अलग तरीके से सेलिब्रेट करने का सोचा।
लोग जहां मुंह मीठा कराते हैं, इन्होंने लोगों का मुंह चटपटा करा दिया। बुधवार को ठेले पर फ्री में पानीपुरी खिलाई। बाकायदा फ्री के पोस्टर भी लगाए थे। संजीत ने बताया कि वह मोहखेड के नरसला का रहने वाला है, वह दशहरा मैदान के पास गुपचुप का ठेला लगाता है। संजीत का कहना है कि हम तीन भाई हैं, तीनों भाइयों के घर बेटी नहीं थी। दस साल बाद ये खुशी नसीब हुई तो खुशी में लोगों को पानीपुरी खिला दी। संजीत चंद्रवंशी ने बताया कि वह रोजाना लगभग 2000 गोलगप्पे बेचता है, लेकिन बेटी होने की खुशी में उसने लोगों को 4000 गोलगप्पे फ्री में खिलाए।