PUBG खेलने से रोका तो मां को गोली मारकर सुला दिया मौत की नींद

ख़बर शेयर करें -

लखनऊ। घटना राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाने एक अंतर्गत आने वाले इलाके पंचमखेड़ा के यमुनापुरम कॉलोनी की है। यहीं पर सेना में तैनात नवीन सिंह का परिवार रहता था। नवीन की पत्नी साधना अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। वारदात बीते रविवार रात 3 बजे की है, जिसमें नाबालिग बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से मां की गोली मारकर हत्या की गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि मां की लाश के साथ तीन दिनों तक नाबालिग अपनी छोटी बहन के साथ घर में बंद रहा और अपनी छोटी बहन को डरा-धमका कर रखा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: भाजपा नेत्री और उसके प्रेमी की करतूत, दोस्तों से कराया नाबालिग बेटी का सामूहिक दुष्कर्म, गिरफ्तार

घर से बदबू नहीं आए इसलिए तीन दिन तक किशोर लाश रखे कमरे समेत पूरे घर में रूम फ्रेशनर छिड़कता रहा ताकि किसी को खबर न लगे। घटना के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि नाबालिग को पबजी खेलने और मोबाइल के अधिक इस्तेमाल की लत थी। इसी कारण उसकी मां डांटती रहती थी। इस सनसनीखेज घटना में किशोर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बीते दिनों घर से 10 हजार रुपये चोरी होने के चलते मां-बेटे में झगड़ा हुआ था। जिसके बाद मां ने उसकी पिटाई भी की थी। मां की हत्या के बाद उसने अपनी छोटी बहन को भी धमकाया था कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा।

Ad