स्कूल में फटी जीन्स पहनकर गई लड़की, तो टीचर ने कर दी शर्मनाक हरकत, मच गया बवाल

ख़बर शेयर करें -

दुनिया भर में लड़कियां क्या पहने और कैसे रहें जैसे मुद्दों पर आंदोलन छिड़ने लगा है। उनकी आजादी पर सवाल उठाने वाले आड़े हाथों लिए जा रहे हैं। फिर उनके कपड़ों कि निर्धारण का हक किसी और के पास होना उनकी आजादी का हनन माना जाने लगा है। लड़की के जींस के डिजाइन पर टीचर ने ऐसी हरकत कर दी कि मामला बवाल तक जा पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  सूटकेस में छिपाकर गर्लफ्रेंड को हॉस्टल ले जाने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल

एक अमेरिकी स्कूल में फटी जींस पहनकर पहुंची छात्रा के साथ टीचर ने ऐसी शर्मनाक हरकत की कि भड़के पैरंट्स ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ़ प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रा की जींस जहां जहां फटी थी टीचर ने उन सभी जगहों पर उसका बदन ढंकने के लिए टेप लगा दिया जिसका फोटो और वीडियो देखते ही लोगों ने इसे शर्मनाक हरकत करार दिया। इस पूरे मसले पर सबसे ज्यादा हैरानी इस बात को लेकर है कि ये घटना अमेरिका के स्कूल की है।

Ad