जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना… वैलेंटाइन डे पर हिंदू शिवभवानी सेना की प्रेमी जोड़ों को सख्त चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम भारत में वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही हिंदू शिवभवानी सेना नामक संगठन की तरफ से इसका विरोध किया जा रहा है। इस संगठन ने शहर के कई इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं। उन्होंने इन पोस्टरो पर प्रेमी जोड़ों के लिए एक मैसेज लिखा है, जिसमें लिखा गया है कि “जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना, वैलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति नहीं, इस दिन पुलवामा के वीरों को सम्मान दें।”

हिंदू शिवभवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह उर्फ रुद्र का कहना है कि वैलेंटाइन डे के नाम पर देश में फैलाई जाने वाली अश्लीलता माननीय नहीं होगी। इसके लिए एक स्पेशल टीम तैयार की गई है, जो  14 फरवरी के दिन सार्वजनिक स्थानों और पार्कों में जाकर ‘संस्कृति रक्षा’ का कार्य करेगी। संगठन द्वारा किसी भी आपत्तिजनक स्थिति में एक्शन लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में बंधा ‘आप’ का बोरिया बिस्तर, केजरीवाल, सिसोदिया की हार, भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर

प्रशासन से डर लगने वाले सवाल पर सेना अध्यक्ष ने जबाव देते हुए कहा कि वैलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है। भारत पुलवामा वीरों की धरती है उनको सम्मान देना चाहिए, न कि ‘पश्चिमी संस्कृति’ को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन के महिला कार्यकर्ता भी इस मुहिम का हिस्सा हैं और वे पार्कों में जाकर प्रेमी जोड़ों को ‘सबक’ सिखाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में पूर्व विधायकों की बल्ले-बल्ले, धामी कैबिनेट में इन अहम फैसलों पर लगी मुहर

लव कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि 14 फरवरी को जो लोग अश्लीलता या नंगापन फैलाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस दिन किसी भी आपत्तिजनक हरकत से बचें और इसके बजाय पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को सम्मान दें।

Ad