whether—उत्तराखंड के इन इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

उत्तराखंड में आज तत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। ताज़ा रुझानों के मुताबिक मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वही मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार भारी बारिश खलल डाल सकती है। अंदेशा है कि आज राज्य के पर्वतीय जिलों में आज (सोमवार) भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। आने वाले दिनों की बात करें तो दो अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।
