सफेद गुलाबी राशन कार्ड धारकों को विभाग की कढ़ी चेतावनी अपात्रों के खिलाफ होगी क़ानूनी कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम हल्द्वानी:-जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन ने बताया कि जनपद के अन्तर्गत सभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना प्राथमिक पारिवार (सफेद कार्ड) एवं अंत्योदय योजना (गुलाबी कार्ड) के समस्त राशन कार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि यदि आप इन योजनाओं के राशन कार्ड पात्रता मानक परिधि से बाहर हो गये हों अथवा गरीबी रेखा से नीचे यापन करने की पात्रता की श्रेणी नहीं आते हैं अथवा अपात्र है तो तत्काल अपना उक्त योजना के राशन कार्ड को सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करें।

कड़ी कार्यवाही की चेतावनी

सइसम्बन्ध में जॉच के दौरान यदि कोई कार्ड धारक अपात्र पाया जाता है तो उनके विरूद्व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत निहित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  Deepak Rawat: खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने पर आयुक्त नाराज, गुणवत्ता के साथ काम जल्द पूरा करने के आदेश