कौन है ये कलयुग के “हनुमान” जिन्होने अक्षय कुमार की फ़िल्म “रामसेतु” को अपनी कहानी होने का दावा किया है
आज़ाद क़लम:- पंजाब के डॉक्टर अशोक कैंथ जो पिछले 2 दशकों से श्रीलंका में रहकर रिसर्च कर रहे हैं.
उनका कहना है कि हाल ही में आई फिल्म ‘राम सेतु‘ उनके ही जीवन पर आधारित है और अक्षय कुमार का किरदार उनसे जुड़ा हुआ है. लेकिन इसके बावजूद फिल्म रिलीज करने से पहले न तो उनसे कोई सलाह ली गई और न ही उनसे इजाजत मांगी गई. क्योंकि इस रिसर्च के कॉपी राइट्स सिर्फ उनके पास है. इन दिनों वो श्रीलंका में रामायण रिसर्च कमिटी डिपार्टमेंट के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं.
कुछ दिनों पहले डॉक्टर अशोक कैंथ ने प्रेस वार्ता की और हिंदी फिल्म राम सेतु पर प्रतिबंध लगाने कि मांग करते हुए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सहित लेखक और निर्देशक पर मामला दर्ज करने की मांग रखी थी. उन्होंने इस मामले में शिकायत दर्ज भी करा दी है और अब भारत के अलग-अलग शहर जाकर अपनी बात रख रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो पिछले 18 सालों से भारत और श्रीलंका सरकार के सहयोग से रामायण से संबंधित रिसर्च में लगे हैं और इस दौरान उनके हाथ कई जरुरी चीज़े और स्थल लगे हैं, जिसे उन्होंने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया हुआ है और कोई भी आसानी से उसे देख और पढ़ सकता है. डॉक्टर अशोक ने दावा किया है कि उनकी खोज का फिल्म ‘राम सेतु’ में फिल्मांकन किया गया है.
फिल्म से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं
अशोक बताते हैं कि वो पूर्ण रूप से शाकाहारी हैं और वो भगवान परा अटूट विश्वास और आस्था रखने वाले इंसान है लेकिन फिल्म में जिस किरदार को दिखाया गया है वो ऑमलेट खा रहा है और वो नास्तिक है. उन्होंने इसपर खेद जताया है कि रामायण पर आधारित फिल्म में कैसे अंडे और मांसाहारी चीज़ों को दिखाया जा सकता है?