दस साल के मासूम को किसने गला घोंटकर मार दिया, हल्द्वानी के गौलापार में सनसनी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेतों के पास एक कट्टे में 10 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा बटाई पर खेती करने वाले एक मजदूर का बेटा था, जो कल दोपहर 12 बजे से लापता था।

सुबह खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब कट्टे से दुर्गंध महसूस की, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर काठगोदाम थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम जब तक सामान्य न हो, पहाड़ी मार्गों में यात्रा करने से बचें, एसएसपी मीणा ने जारी की अपील

प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस का कहना है कि बच्चे की गला घोंटकर हत्या की आशंका है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और स्थानीय लोग घटना से आक्रोशित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-नैनीतालः छुट्टी है कल, बच्चों को स्कूल मत भेजना

इस जघन्य अपराध ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पूछताछ भी की जा रही है।

Ad Ad
Ad