वीर सावरकर के पोस्टर को किसी ने छुआ भी तो हाथ काट देंगे, जानिए किसने दी ये धमकी

ख़बर शेयर करें -

कर्नाटक में वीर अब वीर सावरकर के पोस्टरों को लेकर विवाद छिड़ गया है। पहले शिवमोगा से भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने मुस्लिम युवाओं को काबू में रहने को कहा था। तो अब श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने आपत्तिजनक बयान दिया है। कहा है कि अगर किसी ने सावरकर के पोस्टर को छुआ तो उसके हाथ काट दिए जाएंगे। यहां बता दें कि कर्नाटक के शिवमोगा में पिछले दिनों सावरकर के पोस्टर लगाने को लेकर विवाद हुआ था। एक समूह ने सावरकर की जगह टीपू सुल्तान के पोस्टर लगाने की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की अपील, भूदेव एप को डानउलोड कीजिए, भूकंप के खतरे से आगाह करेगा एप

इससे बवाल मच गया था। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई थी। श्रीराम सेना ने पूरे राज्य में वीर सावरकर के पोस्टर लगाने का एलान किया है। प्रमोद मुथालिक ने कहा है कि हमने तय किया है कि पूरे राज्य में वीर सावरकर और बाल गंगाधर तिलक के 15 हजार पोस्टर लगाए जाएंगे। सावरकर मुस्लिमों के खिलाफ नहीं लड़े थे। वह स्वतंत्रता सेनानी थे और अंग्रेजों के खिलाफ लड़े थे। चेतावनी देते हुए मुथालिक ने कहा, अगर मुस्लिम या कांग्रेस में से किसी ने उनके पोस्टर को छुआ तो हाथ काट दिए जाएंगे। यह मेरी चेतावनी है।

Ad