आखिर चलती गाड़ी के पीछे अचानक क्यों दौड़ने लगते है कुत्ते जानिए चौकाने वाली वजह

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- आपको बता दें, कुत्तों की सूंघने की शक्ति काफी मजबूत होती है। जब आपकी गाड़ी किसी कॉलोनी या सड़क से गुजरती है, तो उस एरिया के कुत्तों को आपके टायर पर अपनी गंध छोड़े कुत्ते की स्मेल आ जाती है। इसी स्मेल के कारण कुत्ते आपकी गाड़ी के पीछे भागने लगते हैं। हर कुत्ते का एरिया फिक्स होता है। कुत्तों को अपने एरिया में आपके टायर के जरिये दूसरे कुत्ते की स्मेल आती है तो कुत्ते की जगह वो आपकी गाड़ी पर अटैक करते हैं। इस लिए ही वो आपके बाइक या स्कूटी या कार एक पीछे बेतहाशा दौड़ते हैं जैसे आपने उसकी हड्डी चुरा ली हो। तो अब आप समझ गए ना कि आपकी चलती कार के पीछे अचानक ही ये कुत्ते क्यों पड़ जाते हैं?

यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video

ऐसा करने के चक्कर में बड़े कुत्ते तो बच निकलते हैं, लेकिन कई बार नन्हे पिल्ले गाड़ी से कुचल जाते हैं। ऐसे में मरने वाले पिल्ले के मां-बाप की आंखों में कातिल गाड़ी की एक तस्वीर बस जाती है। जब वह उस रंग की कोई भी गाड़ी देखते हैं तो बदला लेने के इरादे से उन गाड़ियों पर भौंकना शुरू कर देते हैं। इसके अलावा कुत्ते शिकारी जानवर होते हैं। शिकारी गेम खेलना उनको पसंद होता है। ऐसा वे अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए करते हैं। इसके अलावा तेज रफ्तार गाड़ियों से अपनी सेल्फ डिफेंस के लिए भी वे ऐसा करते हैं।

Ad