सोते हुए व्यक्ति को क्यों नहीं लांघना चाहिए ? रोचक जानकारी, धार्मिक मान्यता
आपने अक्सर बड़े बुजुर्गों से कहते हुए सुना होगा कि कभी भी सोए हुए व्यक्ति के ऊपर से नहीं लांघना चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों? अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों किसी सोए हुए व्यक्ति के ऊपर से नहीं लांघना चाहिए और साथ ये ही ये भी बताएंगे कि सोए व्यक्ति को अगर आप लांघ लेते हैं तो इससे क्या होता है।
महाभारत में वर्णित एक प्रसंग के अनुसार, एक बार भीम युद्ध के लिए जा रहे थे, तो उस समय हनुमान जी ने भीम का रस्ता रोकने के लिए एक वृद्ध वानर के रूप में मार्ग पर लेट गए। जिसकी वजह से उनकी पूंछ ने पूरे मार्ग को बाधित किया हुआ था। वहीं जब भीम उस मार्ग से गुजरे तो उन्होंने पूंछ को लांघा नहीं, बल्कि भीम ने हनुमान जी को पूंछ हटाने के लिए कहा। लेकिन, हनुमान जी ने दुर्बलता वश पूंछ हटाने से इनकार कर दिया और कहा कि पूंछ लांघकर चले जाए। लेकिन भीम ने ऐसा नहीं किया और कहा कि इस संसार के सभी प्राणियों में ईश्वर का अंश विद्यमान होता है, ऐसे में किसी प्राणी को लांघना यानि कि परमात्मा का अनादर करने जैसा है।
जिस वजह से भीम ने हनुमान जी की पूंछ को लांघा नहीं बल्कि वह स्वयं ही पूंछ हटाने लगे। लेकिन उस समय कुछ ऐसा हुआ कि भीम अपनी पूरी शक्ति लगाने के बाद भी हनुमान जी की पूंछ को हिला भी नहीं पाए। तो फिर उन्हें समझ आ गया कि ये कोई साधारण वानर नहीं है। इसके बाद हनुमान जी ने भीम को अपना परिचय दिया और विशाल रूप भी दिखाया। साथ ही हनुमानजी ने युद्ध में विजय पाने का आर्शीवाद भी भीम को दिया। कहा जाता है कि भीम ने भगवान हनुमान को न लांघने के पीछे जो वजह बताई थी, उसी को ध्यान में रखते हुए हमारे पूर्वजों ने भी नियम बनाया, तांकि कोई व्यक्ति किसी सोते या लेटे हुए व्यक्ति को लांघकर ईश्वर का अपमान न करें।