बिग ब्रेकिंग:- रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने नागालैंड औऱ असम से आएगी पुलिस! प्रशासन स्तर की ये बात भाजपा नेताओं को कैसे मालूम ?

आज़ाद क़लम:- हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले को लेकर अफवाहों व कयासों का बाजार गर्म है इसी सिलसिले में हल्द्वानी के रहने वाले संदीप गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट डाली है…………..?
“बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने जल्द हल्द्वानी पहुँचेगी असम और नगालैण्ड पुलिस”
हालांकि आधिकारिक सुत्रों से इस खबर की पुष्टी नही हो पाई है तो सवाल यह उठता है कि बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के इस व्यक्ति ने ये पोस्ट डाली किस आधार पे है क्या अतिक्रमण जैसे संवेदनशील मामले में महज़ सनसनी फैलाने की गरज से ये पोस्ट की गई है आपको बता दें पोस्ट के अंत मे मे एक लाइन और लिखी है…….?
“जय बुलडोजर बाबा”
इस पोस्ट पर टिका टिप्पणी भी खूब हैं। कुछ कमेन्ट्स इस तरह हैं…….? इस पोस्ट में कुछ कॉमेंट्स डिलीट भी कर दिए हए है
एक यूज़र लिखता है good news और एक लिखता है up उत्तराखंड की पुलिस नकारा है क्या इस पोस्ट के बारे में लिखने का मक़सद ये है क्या बुलडोजर संकृति का महिमा मंडन करने के लिए सरेआम ये अफवाह पूर्वक पोस्ट डाली गई है मामला यहीं पे नही रुकता रेलवे अतिक्रमण मामला अदालत में भी विचाराधीन है शासन प्रशासन भी फूंक फूंक के कदम रख रहा है कि रेलवे अतिक्रमण हटाने को लेकर किसी भी तरह की अफवाह या अराजकता न फैले यदि प्रशासन की योजना वाक़ई अन्य राज्यो से फोर्स बुलाने की है तो ये खबर लीक कैसे और क्यों करदी गई या तो प्रशासन की लापरवाही है या फिर महज़ सनसनी फैलाने के मकसद से ये पोस्ट की गई है यदि प्रशासन संज्ञान ले तो आधिकारिक पुष्टि करे अन्यथा खंडन करे यदि प्रशासन खंडन करता है तो पोस्ट पर कर्यवाही करे फिलहाल हमारे पास इस पोस्ट में लिखी ब्रेकिंग न्यूज़ की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नही है आज़ाद क़लम का मक़सद केवल इस पोस्ट की संवेदनशीलता दर्शना है
