आज से बंद हो जाएंगे इतने सिम देखें कहीं आपका सिम तो बंद नहीं होने वाला आज
दूरसंचार विभाग द्वारा 7 दिसंबर 2021 को जारी आदेश के तहत ज्यादा सिम कार्ड रखने वालों की छूट खत्म करने का आदेश दिया गया था. इस आदेश के तहत यूजर्स को 9 से ज्यादा सिम का रि-वेरिफिकेशन कराने के लिए कहा गया था और उसके लिए 45 दिनों का समय दिया गया था. इस इस आदेश की समय सीमा 45 दिन की थी और आज वह समय सीमा आज यानी 20 जनवरी 2022 से समाप्त हो रही है. ऐसे में बगैर सिम वेरिफिकेशन (Sim Verification) 9 से ज्यादा सिम चलाने वाले लोगों की आउट गोइंक कॉल बंद हो जाएंगी.
दूससंचार विभाग ने टेलिकॉम ऑपरेटर्स को आदेश दिया था कि बिना वेरिकेशन के 9 से ज्यादा सिम चालने वाले यूजर्स के सिम कार्ड को 30 दिनों की आउटगोइंग कॉल और 45 दिनों में इनकमिंग कॉल को बंद कर जाए. साथ ही सिम को 60 दिनों के अंदर पूरी तरह से बंद कर दिया जाए.