दोस्त के साथ मिलकर पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो कर दिया वायरल

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। एक महिला ने अपने पति व उसके दोस्त पर बदनाम करने के इरादे से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ग्राम ढकिया नंबर दो निवासी महिला ने कुंडेश्वरी चौकी पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 6 जनवरी 2022 को पति ने उससे मारपीट कर उसकी दो पुत्रियों के साथ घर से निकाल दिया।

इस समय वह काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी करती है। उसका अपने पति के साथ कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। आरोप है कि पति ने उसे बदनाम करने के इरादे से सोशल मीडिया पर उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दी, जिससे उसे मानसिक अघात पंहुचा है। तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad