रमज़ान की शरूआत नाबीना बच्चों के साथ, हल्द्वानी के ये नौजवान कर रहे नेक काम

आज़ाद क़लम, हल्द्वानी। पूरी दुनियां में पवित्र माने जाने वाले माहे रमज़ान की शुरुआत होते ही इबादत का सिलसिला शुरू हो चुका है। मोमिन रोज़े रखते हैं पाँच वक्त की नमाज़ के अलावा 20 रकाअत तरावीह की नमाज़ का भी एहतमाम किया जाता हैं। इस महीने में लोग अपने अपने तरीके से सदका करते हैं इसी तरह हल्द्वानी में कुछ लड़कों ने मिल कर रमज़ान की शुरुआत ब्लाइंड स्कूल से की जहाँ वो बच्चे पढ़ते हैं जो आँखों से देख नही पाते है।
नेकी की नीयत से करे गए इस फल वितरण से बच्चे बेहद खुश नजर आये और हल्द्वानी में यह पहली बार हुआ कि कोई टीम रमज़ान की बधाई देने उन बच्चों तक पहुँची। साथ ही राहगीरों व मलिन बस्तियों में यह फलो का बैग पहुँचाया गया। यह वही टीम हैं जो पिछले साल फैले कोरोना में बेड ऑक्सीजन का इन्तेज़ाम करा रही थी फल वितरण की शुरुआत हल्द्वानी से करी गई हैं जल्द ही काशीपुर, रामनगर, रुद्रपुर, किच्छा, जसपुर में फल वितरण किया जायेगा। कोरोना के मुश्किल दौर में बनी टीम में कुमाऊँ के अलग अलग शहर के लड़के शामिल हैं। शादाब आलम, अलीम खान, रिज़वान, समीर, मंज़ूर आदि टीम में सभी वर्किंग फ्रोफ़ेशनल लड़के जल्द ही हल्द्वानी में कुछ नया इनिशिएटिव करने जा रहे है जिससे हल्द्वानी के सौहार्द और अमन को बल मिलेगा।
