हल्दूचौड़ में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को दो घण्टे के भीतर ही लालकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी। हल्दूचौड़ में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए। साथ ही घटना में प्रयुक्त दो वाहन भी सीज कर दिए हैं।
मंगलवार को ग्राम देवरामपुर में आयोजित एक मीटिंग के दौरान, जिसमें सस्ते गल्ले की दुकानों के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी। आपूर्ति निरीक्षक मोहित कठैत की अध्यक्षता में बहस छिड़ गई। इस बहस में शामिल मोहित जोशी और राजू पाण्डे ने कैलाश चंद्र के साथ गाली-गलौच और मारपीट कर दी। कैलाश चंद्र ने बताया कि जब वह अपनी दुकान के बाहर खड़े थे, तभी अचानक तीन कारों में आए मोहित जोशी, राजू पाण्डे, कार्तिक रजवार, सतीश सनवाल, विजय जोशी और अन्य ने उनपर हमला कर दिया और पथराव करते हुए जान से मारने की कोशिश की।
इस दौरान किसी एक आरोपी ने फायरिंग भी की, लेकिन कैलाश किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। क्षेत्र में फायरिंग की घटना से पुलिस भी सकते में आ गई और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी पीएन मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने घटना के 2 घंटे के भीतर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सतीश सनवाल पुत्र कृष्णा नन्द सनवाल निवासी इंद्रपुर गरवाल हल्दूचौड़, भगत सिंह दरियाल पुत्र देव सिंह दरियाल निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता, विजय जोशी पुत्र भुवन चंद्र जोशी निवासी कार रोड राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता, राजेन्द्र पाण्डेय उर्फ राजू पुत्र भुवन चन्द्र पाण्डे निवासी देवरामपुर हल्दूचौड़, हिमांशु बमेठा पुत्र दिनेश बमेठा निवासी हरिपुर बच्ची हल्दूचौड़, मोहित जोशी पुत्र रमेश चन्द्र जोशी निवासी दीना हल्दूचौड निकट एलबीएस कालेज लालकुँआ शामिल हैं।
पुलिस टीम में सीओ नितिन लोहनी, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डीआर वर्मा, एसएसआई कोतवाली लालकुआं हरेन्द्र सिंह नेगी, एसएसआई द्वित्तीय दीपक सिंह बिष्ट, एसआई गौरव जोशी, एएसआई प्रेम बल्लभ जोशी, हे.कां. त्रिलोक सिंह रौतेला, मनीष कुमार शामिल रहे। एसएसपी पीएन मीणा ने पुलिस टीम को 25 सौ रूपए का ईनाम देने की घोषणा की है।