ब्रेक फेल-कालाढूंगी में महिला पर्यटकों की बस पलटी, हादसे में चालक समेत इतने घायल
कालाढूंगी। नैनीताल से घूमकर वापस आ रही महिला पर्यटक दल की मिनी बस पेल की चढ़ाई पर पलट गयी। बस में सभी पर्यटक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। कालाढूंगी थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि नागपुर महाराष्ट्र से 10 महिला पर्यटकों का दल 23 मई दिल्ली से एक मिनी बस टेम्पो ट्रैवल संख्या आरजे 02 टी, ए 2553 से नैनीताल को घूमने आया था। दल में जोशना पत्नी प्रवीन 49, विजया पत्नी सुनील 50, सुमिता पत्नी सुरेंद्र 47, भक्ति प्रवीन 44, सुवाथी पत्नी सूचित 48, माया पत्नी विकास 50, दीपाली तुषार 48, सुतीन पत्नी, श्रीकांत 45, कुंदा पत्नी प्रवीन 53, रुपशी पत्नी लक्ष्मीकांत 41 सहित चालक मौजूद था।
आज यह दल नैनीताल से वापस आ कर हरिद्वार को जा रहा था। तभी कालाढूंगी से पहले पहली चढ़ाई पर आकर बस के ब्रेक फेल हो गए जिस कारण सड़क किनारे खाई में जा गिरी। घटना में चालक मंगल सिंह को छोड़कर सभी पर्यटक गम्भीर रूप से घायल हो है। घायलों को राहगीरों की मदद से पहले कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया गया। वही चिकित्सक कन्याल ने बताया सभी घायलों का प्राथिमिक उपचार कर गम्भीर हालत देख हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश नैनवाल, महामंत्री शाकिर हुसैन, गोपाल बिष्ट, जाहिद हबीबी सहित पुलिस विभाग से अमित कुमार, प्रीतम सिंह, शेखर चंद्र, तेजपाल सहित मौजूद थे।