आवारा सांड के हमले में घायल महिला ने दम तोड़ा क्षेत्र में आवारा पशुओं को लेकर भारी आक्रोश

आज़ाद क़लम हल्द्वानी बाघ गुलदार के बाद अब छुट्टा जानवरों का भी आतंक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल रहा है कहीं गोवंशीय पशुओ के आपस में लड़ने से क्षेत्र में नुकसान हो रहा है वही किसी तरह से लोग बच कर अपनी जान बचा रहे हैं तो कहीं गोवंश पशु चारा के रूप में लैहलहाती फसलों को चौपट कर रहे हैं इन सब के बीच ताजा मामला एक छुट्टा सांड का देखने को मिला जहां एक महिला को सांड ने पटक पटक कर बुरी तरह से घायल दिया जहां महिला का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
मामला कालाढूंगी के कोमल भूरी गांव का है जहां एक आवारा सांड ने महिला पर हमला कर पटक-पटक कर घायल कर दिया किसी तरह लोग सांड के चुंगल से महिला को बचाकर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है परिजनों के मुताबिक 35 वर्षीय दीपा देवी मंगलवार शाम को घर के पास से गुजर रही थी जहां सांड ने दीपा देवी पर हमला बोल दिया बुरी तरह घायल कमला देवी ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया बताया जाता है कि महिला के 4 बच्चे हैं महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्रीय लोगों में आवारा पशुओं को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है मेडिकल पुलिस चौकी ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है


