विश्व हिंदू परिषद का स्कूलों को क्रिसमस पर धमकी भरा पत्र बच्चों को “सैंटा नही संत” बनाये
भोपाल के सभी स्कूलों के लिए एक चिट्ठी जारी की गई है. चिट्ठी में लिखा गया है कि स्कूल अपने किसी हिंदू स्टूडेंट को उनके अभिभावकों की मंजूरी के बिना सैंटा क्लॉज ना बनाएं. इसमें लिखा गया है कि स्कूलों में हिंदू बच्चों से क्रिसमस ट्री मंगवाना और क्रिसमस के प्रोग्राम में हिंदू बच्चों को सैंटा क्लॉज बनाना हिंदू संस्कृति पर हमला है. सभी स्कूलों को चेतावनी दी गई है कि अगर किसी भी स्कूल में किसी हिंदू बच्चे को उनके अभिभावकों की मंजूरी के बिना सैंटा क्लॉज बनाया जाएगा तो उस स्कूल के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा. ये चिट्ठी लिखी है विश्व हिंदू परिषद ने. कहा है
मध्यभारत प्रांत (भोपाल) के सभी विद्यालयों में जो छात्र सनातन हिंदू धर्म और परंपरा को मानते हैं, उन छात्रों को विद्यालय में होने वाले क्रिसमस के कार्यक्रम में सांता क्लॉज बना रहे हैं और क्रिसमस ट्री भी लाने का बोल रहे हैं. यह हमारी हिंदू संस्कृति पर हमला है, हिंदू बच्चों को ईसाई धर्म में प्रेरित करने हेतु यह षड्यंत्र है, आर्थिक रूप से भी ऐसी ड्रेस या पेड़ लाने से अभिभावकों का नुकसान है.