अल्मोड़ा- अग्निपथ योजना के विरोध में तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवा गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवा अल्मोड़ा नगर के गांधी पार्क से हल्द्वानी की ओर योजना के विरोध में पैदल तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार सभी युवाओं को बिना शर्त छोड़ दिया। केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए लाई गई नई अग्निपथ योजना का लगातार विरोध जारी है। गुरुवार को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अल्मोड़ा गांधी पार्क में युवा और विभिन्न राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग एकत्र हुए। जहां सभा कर सरकार की इस योजना को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए योजना को जल्द से जल्द वापस लेने समेत पूर्व में सेना की लिखित भर्ती परीक्षा को कराने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  उस बस चालक पर मुकदमा दर्ज करा है पुलिस ने, जो उसी हादसे में मारा गया, गाड़ी मालिक का पता नहीं

इसके बाद युवाओं ने गांधी पार्क से पैदल हल्द्वानी को तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा अल्मोड़ा से हल्द्वानी तक होनी थी। लेकिन अनुमति नहीं होने के चलते पुलिस ने लोधिया पुलिस बैरियर के पास यात्रा को रोक लिया। इस दौरान युवा क्रांति समिति से जुड़े कई युवाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं की नाराजगी को देखते अल्मोड़ा से लोधिया बैरियर तक प्रशासन ने भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया था। वहीं युवाओं की तिरंगा यात्रा लोधिया बैरियर से आगे न बढ़ पाये इसके लिए पुलिस की तरफ से बैरिकेड लगाए गए थे। उपद्रव न हो, इसलिए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। अल्मोड़ा से हल्द्वानी को निकली युवाओं की तिरंगा यात्रा को पुलिस ने लोधिया बैरियर के पास जबरन आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान पुलिस और युवाओं के बीच तीखीं नोक झोक भी हुई। युवाओं ने कुछ देर राष्ट्रगान गाकर अपना विरोध जताया। गिरफ्तार युवाओं में सुमित्तर भुल्लर, वैभव पांडे, राहुल अधिकारी, उज्ज्वल जोशी, नवल किशोर, सूरज कुमार, अमित भैसोड़ा, कृष्णा नयल, हरीश कुमार, सुजल कुमार, वीरेंद्र सिंह, पवन भैसोड़ा, नीरज बिष्ट, अंकित बिष्ट, दीपक सिंह, हिमांशु बिष्ट, रवि कुमार, विजय अधिकारी, गौरव निखुरपा, भास्कर पांडे, कमल मेहता, विनोद मेहता, सूरज बिष्ट, राहुल तोलिया, चंदन मेहरा आदि रहे।

Ad