हल्द्वानी के इस इलाके में बाइक रपटने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
हल्द्वानी। बाइक से घर जा रहे युवक की बाइक रपटने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक दमुवाढूंगा में फास्ट फूड का काम करता था। सूर्याजाला निवासी गणेश सिंह नेगी (28) पुत्र विरेंद्र सिंह नेगी दमुवाढूंगा में पार्टनरशिप में फास्ट फूड का करता था। रोजाना वह रात में बाइक से अपने गांव वापस लौटता था।
बीती रात भी वह अपनी बाइक से अपने गांव लौट रहा था। बताया जा रहा है कि जब रानीबाग में आर्मी कैंट के पास गेट पर पहुंचा तो उसकी बाइक बेकाबू होकर रपट गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।
