युवा प्रतिभा मानवेंद्र सिंह बिष्ट की कलम से निकली साइ-फाई थ्रिलर – “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का हुआ लोकार्पण

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम:-  हल्द्वानी। आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल के कक्षा 12 के छात्र मानवेंद्र सिंह बिष्ट (Mks Bisht) की बहुचर्चित साइ-फाई थ्रिलर पुस्तक “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

युवा लेखक ने अपने संबोधन में कहा —

“प्रकृति का संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यह किताब पाठकों को पर्यावरण और भविष्य की चुनौतियों पर सोचने को मजबूर करेगी।”

इस अवसर पर मानवेंद्र ने घोषणा की कि वे अपनी पुस्तक से होने वाली आय का 25% हिस्सा समाज सेवा के लिए एनजीओ को दान करेंगे। उनकी इस पहल की सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों ने सराहना की।

लेखक ने यह भी बताया कि “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” अब Amazon, Flipkart और Ziffy Bees जैसे प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है।

ऑफ़लाइन खरीद के इच्छुक पाठक सीधे Instagram पर @manvendra.wizard से संपर्क कर सकते हैं।

समारोह का समापन तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। सभी ने लेखक की सोच, पुस्तक की विषयवस्तु और उनके सामाजिक योगदान की प्रशंसा की।

समारोह में मुख्य अतिथि रहे —

  • तनुज कुमार बिष्ट, सहायक प्राध्यापक, एमआईटी मुरादाबाद
  • धीरज मेहता, शिक्षक, बाजीराव
  • रवि कांत राजू, अध्यक्ष, धात एनजीओ
Ad Ad
Ad