उत्तराखंड के ऋषिकेश की यूट्यूबर तनु रावत फिर विवादों में..राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के निशाने पर

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। सोशल मीडिया स्टार तनु रावत एक बार फिर अपने नए इंस्टा वीडियो को लेकर विवादों के केंद्र में हैं। बीती रात राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकर्ता तनु रावत के घर पहुंचे और उनके वीडियो पर कड़ा विरोध जताया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच तेज बहस हो गई।

संगठन का आरोप है कि तनु रावत ने जिस जगह यह वीडियो शूट किया है, वह जय राम योग आश्रम परिसर में स्थित फ्लैट है एक ऐसा स्थान, जिसका उद्घाटन स्वयं स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने किया था। उनका कहना है कि “आश्रम जैसे पवित्र स्थल” में तनु रावत छोटे कपड़ों में रील्स बना रही हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दस पॉइंट से समझें बनभुलपुरा रेलवे प्रकरण विवाद की पूरी कहानी

प्रदेश अध्यक्ष राघव भटनागर का कहना है, “जय राम योग आश्रम राम के नाम से जुड़ा है। यह भक्ति का केंद्र है, न कि रील शूट का सेट। तनु रावत पूरे कंपाउंड में छोटे कपड़ों में घूमकर वीडियो बनाती हैं, छत पर अशोभनीय डांस करती हैं और कोई उन्हें रोकता नहीं।”

यह भी पढ़ें 👉  हरक सिंह रावत की ‘हरकत’, माफी मांगने गुरु द्वार पहुंचे हरीश रावत

कौन हैं तनु रावत?

तनु रावत ऋषिकेश की जानी-मानी इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं। उनके यूट्यूब पर 4.55 मिलियन सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
वह पारंपरिक लुक में शिव-कृष्ण भक्ति गीतों पर डांस कर के प्रसिद्ध हुईं, लेकिन उनके कई बॉलीवुड डांस वीडियो भी चर्चा में रहते हैं। जानकारों के मुताबिक, उनकी मासिक कमाई 15 से 20 लाख रुपये के बीच बताई जाती है।

Ad Ad Ad
Ad