यमकेश्वर का अंकिता हत्याकांड प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का सबूत, कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार पर बोला हमला
हल्द्वानी। पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक में गंगा भोगपुर स्थित रिसॉर्ट में युवती के साथ घटी घटना मानवता के लिए शर्मसार करने वाली तथा देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्मिता को कलंकित करने वाली है। इससे सापफ जाहिर होता है कि प्रदेश में चल रहे भाजपा राज में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है। यह बात कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने प्रेस को जारी बयान में कही। बल्यूटिया ने कहा राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
चीला बैराज गंगाभोगपुर स्थित भाजपा नेता के रिजार्ट में राज्य की बेटी के साथ हुई जघन्य अपराध की घटना इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा स्थानीय पुलिस द्वारा ने लापता हुई युवती की चार दिन तक भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर पाई। उन्होंने कहा इस शर्मनाक घटना के दोषियों के खिलाफ कठोर धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में महिलाएं असुरक्षित होती जा रही हैं। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी लगातार ऐसे जघन्य अपराधों में वृद्धि हो रही है। इससे पहले बागेश्वर के कपकोट, उधमसिंहनगर के काशीपुर तथा किच्छा, चमोली के थराली, देहरादून के जाखन तथा हरिद्वार में महिला और उसकी बेटी से हुए बलात्कार की घटना के बाद अब यमकेश्वर ब्लाक के गंगाभोगपुर स्थित रिसॉर्ट में युवती के साथ घटी घटना ने भाजपा सरकार के बेटी पढाओ-बेटी बचाओ की कलई खोल कर रख दी है।