सड़क सुरक्षा सप्ताह-किच्छा में चालकों के लिए लगाया गया शिविर

ख़बर शेयर करें -

किच्छा, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को देवरिया टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा के सौजन्य से परिवहन एवं पुलिस विभाग को साथ लेकर वाहन चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित कराया गया। कार्यक्रम के दौरान एस पी सिटी मनोज कत्याल, परिवहन कर अधिकारी मुकुल अग्रवाल, टोल मैनेजर राहुल शर्मा, सहायक टोल मैनेजर धनन्जय तिवारी ने वाहन चालकों व राहगीरों को यातायात के नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में विस्तार से जागरुक किया। परिवहन कर अधिकारी मुकुल अग्रवाल ने बताया कि वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना चाहिए एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहिए जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। एस पी मनोज कत्याल ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए तथा यातायात के नियमों का पालन नहीं करने से ही हमेशा सड़क हादसे होते है। इनमें कमी लाने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करके आमजन को यातायात नियमों से रूबरू करवाया जा रहा है। इस दौरान एस पी सिटी मनोज कत्याल, परिवहन कर अधिकारी मुकुल अग्रवाल, टोल मैनेजर राहुल शर्मा, धनन्जय तिवारी, किच्छा ट्रक यूनियन अध्यक्ष दीदार सिंह, विकास सिंह, परिवहन पुलिस में राजीव तिवारी, चंदन सिंह ढ़ेला, सुनील कुमार, टोल कर्मियों में विनय दुबे, एस०एस० तोमर, नितिन तोमर, रवींद्र नाथ, सुखविंदर सिंह बाजवा, चंदन जयसवाल सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Ad Ad
Ad