हल्द्वानी शहर की प्रतिष्ठित कालोनी से किरायेदार लड़की लेकर फुर्र, अपहरण का मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर की एक प्रतिष्ठित कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार की बेटी को उनका ही किराएदार बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। परेशान परिजनों ने युवती के अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए पुलिस से आरोपी युवक की तलाश शुरू करवा दी है।

घटना 14 जनवरी की है, जब युवती को किरायेदार अनिल कश्यप ने घर से भगाकर ले गया। युवती के भाई ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि अनिल कश्यप उनके घर में किराए पर रहता था और उसने उसकी बहन को एक मोबाइल फोन दे दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी में, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत..

जब इस बात का परिवार को पता चला, तो युवती को समझाया गया। हालांकि, 14 जनवरी को जब युवती घर से बाहर निकली तो वह वापस नहीं लौटी, जिसके बाद युवती के भाई ने अनिल कश्यप पर बहन के अपहरण का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  uttarakhand open university का दीक्षांत समारोह सम्पन्न, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रदान की उपाधियां

कोतवाली हल्द्वानी के कोतवाल विजय सिंह मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर अनिल कश्यप के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

Ad Ad Ad
Ad