दिल्ली में AAP विधायक अमानतुल्ला खान को ED ने गिरफ्तार कर लिया, जानिए मामला क्या है

ख़बर शेयर करें -

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को म्क् ने अरेस्ट कर लिया है। 2 सितंबर को ईडी ने अमानतुल्ला खान से छह घंटे की पूछताछ की। आप विधायक को ओखला में उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। ये गिफ्तारी दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में की गई है। सुबह करीब साढ़े छह बजे नेता ने खुद एक पोस्ट में जानकारी दी थी कि ईडीअफसर उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर पहुंचे हैं। अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान अवैध भर्ती और वित्तीय कदाचार से संबंधित आरोपों का सामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं रहे, आतिशी को मिली दिल्ली की कमान

आरोप है कि उन्होंने 2018 और 2022 के बीच अवैध रूप से कर्मचारियों की भर्ती की और वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से लीज पर दिया, जिसके उन्हें वित्तीय लाभ हुआ। एक रिपोर्ट के मुताबिक ईडी के अफसरों के साथ दिल्ली पुलिस की भारी भरकम टीम और अर्धसैनिक बल के जवान भी विधायक अमानतुल्लाह खान के घर के बाहर मौजूद रहे। ईडी पहले भी उनसे कई राउंड की पूछताछ कर चुकी थी। अमानतुल्ला के पोस्ट के बाद दिल्ली पुलिस की एक्स्ट्रा फोर्स मौके पर पहुंची।

Ad