एडवोकेट मोहम्मद यासीन को मान्यता प्राप्त पत्रकार बनने पर किया सम्मानित

किच्छा क्षेत्र में एक निजी चैनल के पत्रकार एडवोकेट मो० यासीन को जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त पत्रकार बनने पर विभिन्न राजनीतिक, प्रशासनिक, सामाजिक और प्रबुद्धजनों द्वारा एक निजी होटल में उनको शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया।इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डा० गणेश उपाध्याय ने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकार मो० यासीन समाज को नई दिशा प्रदान करने का काम अपनी कलम के माध्यम से बखूबी निभा रहे हैं। किच्छा क्षेत्र में विगत कई वर्षों बाद किसी पत्रकार को जिला स्तरीय मान्यता मिलना क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है। वहीं नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने में मीडिया जगत की भूमिका अहम होती है। इस परंपरा को ईमानदारी से निभाने तथा अपनी कलम से समाज की सेवा करने वाली वरिष्ठ पत्रकार मो० यासीन ने समाज के दबे कुचले, गरीब, बेसहारा लोगों की आवाज को हमेशा मजबूती के साथ उठाया है। बधाई देने वालों में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ ० गणेश उपाध्याय, प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार बजाज, मैनेजर किच्छा इण्डेन गैस सर्विस नरेन्द्र कुमार, व्यापारी नेता छोटे लाल कोली, महिपाल बोरा, चन्द्र प्रकाश, प्रेम कोली, विकास कुमार, प्रसून अग्रवाल सहित दर्जनों लोग थे।


