पीएम के साथ बैठक में अंगड़ाई लेते दिखे अरविंद केजरीवाल, भाजपा हुई हमलावर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर सुर्खियों में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बुधवार को वर्चुअल बैठक की। पीएम के साथ बैठक में शामिल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बैठक के दौरान आराम की मुद्रा अंगड़ाई लेते हुए दिखे। जिसकी खूब चर्चा हो रही है। जिसे भाजपा ने केजरीवाल की अशिष्टता करार दिया है। साथ ही सवाल किया है कि इतनी महत्वपूर्ण बैठक में कोई मुख्यमंत्री ऐसा आचरण कैसे कर सकता है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बैठक का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल अभद्र व्यवहार से अपनी फजीहत कराते हैं।
