प्राधिकरण की कार्यवाही-हल्द्वानी में दो अवैध कालोनियां सील

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। महानगर तथा उसके आसपास इलाकों में धड़ाधड़ कालोनियां कांटी जा रही हैं। जिनपर विकास प्राध्किरण ने नज़र टेड़ी कर दी है। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए गौजाजाली बिचली और देवला मल्ला में अवैध तरीके से काटी जा रही दो कालोनियों को सील करते हुए वाद दायर करा दिया। इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट ने दो और अवैध निर्माण सील कर दिए हैं। इन दोनों अवैध निर्माण की शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट से लिखित तौर पर की गई थी। जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह को शिकायत मिल रही थी कि गौजाजाली बिचली और देवला मल्ला में अवैध कालोनी काटी गई है। कालोनाइजर ने कालोनी को रेरा से स्वीकृत भी नहीं कराया है। संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने बताया कि गौजाजाली बिचली में मोहन चंद्र, भुवन चंद्र, गोपाल दत्त, सतीश चंद्र ने 3.20 हेक्टैयर भूमि पर अवैध कालोनी काटी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया, फरार है मुकेश बोरा

कहा कि इसे सील कर दिया गया है। साथ ही प्राधिकरण ने वाद भी दायर किया है। रजिस्ट्रार को इस जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए कहा गया है। कहा कि देवला मल्ला में दुष्यंत सिंह ने 0.852 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कालोनी काटी गई थी। कहा कि इसे भी सील कर दिया है। उन्होंने कहा कि कैनाल रोड सुरेश पंत, पीएन जोशी स्वीकृत मानचित्रा से भिन्न भवन निर्माण कर रहे थे। कहा कि इस भवन में नक्शे में पार्किंग दिखाई गई थी मौके पर पार्किंग नहीं मिली। इसे भी सील कर दिया गया है। उधर कृष्णा कालोनी बरेली रोड के लोगों ने डीएम वंदना से शिकायत की थी कि शैलेष शैलेजा के भूखंड के बीच 12 फिट का रास्ता है। इस रास्ते को बंद कर दिया गया है। कहा कि यहां बिना मानचित्र स्वीकृत निर्माण किया जा रहा है। कहा कि डीएम के आदेश के बाद यहां भी छापा मारा गया। इसे भी सील कर दिया गया। कहा कि रास्ते को भी खोल दिया गया है।

Ad