क्रिसमस पर सेंट मैरीज़ स्कूल में बजरंग दल ने की तेड़फोड़, जय श्री राम और जय हिंदू राष्ट्र के नारे लगाए

ख़बर शेयर करें -

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर असम के नलबाड़ी जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेंट मैरीज इंग्लिश स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की. वहां बेचे जा रहे सामान को भी नष्ट कर दिया. असम के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसी घटनाएं देखने को मिलीं. कई जगह जय श्री राम और जय हिंदू राष्ट्र जैसे नारे भी लगाए गए.

“स्कूल में हुई घटना के साथ-साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर के एक बाजार में स्थित दुकान पर भी गए, जहां सैंटा कैप और मास्क जैसी चीजें बिक रही थीं, उन्हें जला दिया. इस समूह में लगभग नौ लोग थे.”

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से सनसनीखेज़ खबर-बंद कमरे से दो भाइयों के शव मिले

बॉन्गाइगांव डायोसीस के फादर जेम्स वडकेइल ने बताया कि स्कूल विंटर वेकेशन में वजह से खाली था. उन्होंने बताया,

“करीब 3 बजे कुछ लोगों का एक ग्रुप स्कूल में प्रिंसिपल को ढूंढते हुए आया, लेकिन वो वहां नहीं थे. इसके बाद उन्होंने स्कूल में घूमकर जन्म कुटी (नेटिविटी क्रिब) और बाकी सभी क्रिसमस सजावट को तोड़-फोड़ दिया. एडमिशन के लिए लगाया गया बड़ा बैनर भी उन्होंने नष्ट कर दिया. उन्होंने सजावट को खोलकर जला दिया और नारे लगाते रहे.”

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ये लोग बजरंग दल के नारे लगा रहे थे. साथ ही ‘जय श्री राम’ और ‘जय हिंदू राष्ट्र’ जैसे नारे भी लगाए गए. गुरुवार, 25 दिसंबर की शाम तक पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इन पर आपराधिक अतिक्रमण, आग या चोट पहुंचाकर शरारत, और आपराधिक धमकी जैसे आरोप लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  Nainital--राधेश्याम के साथ मिलकर नाज़िम को गोली मरवाने वाली अमरीन दोषी, सज़ा कल

नलबाड़ी जिला प्रशासन के बयान के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में वीएचपी के जिला सचिव भास्कर डेका, जिला उपाध्यक्ष मनश ज्योति पाटगिरी, सहायक सचिव बिजू दत्ता और बजरंग दल के जिला संयोजक नयन तालुकदार शामिल थे.

Ad Ad Ad
Ad