हल्द्वानी के इस इलाके में सिंचाई नहर से पेंटर का शव बरामद, हत्या या हादसा-जांच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौड़ इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक सिंचाई नहर से 45 वर्षीय पेंटर प्रेम शंकर का शव बरामद हुआ। मृतक पीलीकोठी क्षेत्र में किराए पर रहते थे और रोज की तरह काम पर निकले थे, लेकिन देर शाम घर नहीं लौटे। परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात एक दोस्त ने फोन कर बताया कि प्रेम शंकर का शराब के नशे में झगड़ा हुआ था और उन्हें ऑटो से घर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-आज़ाद नगर के शस्त्र धारक की पोल खुली, DM ने निरस्त कर दिया लाइसेंस

इसके बावजूद वह घर नहीं पहुंचे। शुक्रवार सुबह उनका शव नहर में मिला, जिससे आशंका है कि वह पूरी रात पानी में पड़े रहे। मृतक के पुत्र हर्ष सागर ने आरोप लगाया है कि जिन लोगों के साथ उनके पिता काम पर गए थे, उन्हीं के साथ विवाद हुआ था।

उन्होंने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर देने की बात कही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुखानी थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिवार में मां, एक बेटी और एक बेटा हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में शोक है साथ ही सवाल खड़े हो गए हैं।फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच में जुटी है।

Ad