मनरेगा का नाम बदलना गांधी जी का अपमान :सुमित हर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों, संघर्ष और योगदान का खुला अपमान है। उन्होंने कहा कि मनरेगा देश के गरीब, मजदूर और ग्रामीण तबके के लिए केवल एक योजना नहीं बल्कि जीवनरेखा रही है और इसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करना पूरी तरह जनविरोधी कदम है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड 15 IPS फसरों की बदली, ट्रांसफर आदेश जारी, देखिए लिस्ट

सुमित हृदयेश ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के दिनों को 100 से घटाकर 60 करने की मंशा गरीबों के कानूनी अधिकारों पर सीधा हमला है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी, भुखमरी और आर्थिक असुरक्षा और अधिक बढ़ेगी।

Ad