हल्द्वानी में बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी-पदक विजेता खिलाड़ियों को नौकरी देगी सरकार

हल्द्वानी। गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के मानसखंड परिसर में आयोजित एशियाई कैडेट कप फेंसिंग प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करती रहेगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि वह पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदैव सजग रहें। साथ ही नशे के दुष्प्रभावों के प्रति स्वयं भी सजग रहें और युवा पीढ़ी को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना तथा खेल किट योजना जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य के उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। इस एशियन कैडेट कप पफेंसिंग टूर्नामेंट में 17 देशों के तलवारबाज भाग ले रहे हैं।
मुख्यमंत्राी धामी ने कहा कि सभी खिलाड़ी अपने अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच से न केवल खेलों में नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे, बल्कि समाज के समक्ष भी आदर्श प्रस्तुत करेंगे। कहा कि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार और हिमालय खेल रत्न पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों की योग्यता को भी सम्मानित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त राज्य की राजकीय सेवाओं में खिलाड़ियों के लिए 4 प्रतिशत खेल कोटे को पुनः लागू कर दिया है जिससे राज्य के खिलाड़ियों के परिश्रम और उत्कृष्टता को उचित अवसर और सम्मान मिल सके। वहीं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपए की सम्मान राशि से भी पुरस्कृत किया गया है।
प्रदेश में खेलों के समग्र विकास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने नई खेल नीति लागू की है जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑपफ टर्न सरकारी नौकरी प्रदान की जा रही है। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार की दिशा में भी सरकार कार्य कर रही है। साथ ही रेल मंत्री से यहां नई ट्रेनें देने के लिए भी आग्रह किया है जिससे यहां आने वाले यात्रियों, पर्यटकों और खिलाडिय़ों को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार हल्द्वानी में उत्तराखंड के प्रथम खेल विश्वविद्यालय एवं महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने के अपने संकल्प को साकार करने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद खेल शिक्षा के क्षेत्रा में भी अपनी एक अलग पहचान बनाएगा।
यहां बढ़ती स्पोर्ट्स एक्टिविटी को देखते हुए यहां के कारोबारियों को भी भविष्य में लाभ प्राप्त होगा और पर्यटकों की सुविधा में भी बढ़ोत्तरी होगी। सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाडिय़ों ने 103 पदक जीतकर पहली बार राष्ट्रीय खेलों में 7वां स्थान प्राप्त कर एक नया इतिहास रचा है। राज्य में 517 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का प्रयास किया है। इसी का परिणाम है कि उत्तराखंड केवल राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बन गया है। जिसका एक उदाहरण यह एशियन कैडेट कप भी है। सरकार राज्य में शीघ्र ही एक स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान भी लागू करने जा रही है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिक स्वरूप में भारत में पफेंसिंग खेल की शुरुआत कापफी देर से हुई और अन्य खेलों की तुलना में पफेंसिंग को उतना प्रोत्साहन भी नहीं मिल पाया। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में फेंसिंग ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित भवानी देवी के राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलो में मेडल के बाद अब युवाओं का इसके प्रति रुझान और अधिक बढ़ा है। आज युवा न केवल इस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
कहा कि फेंसिंग यानि तलवारबाजी की कला मानव सभ्यता के आरंभ से ही अस्तित्व में रही है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय फेंसिंग महासंघ के महासचिव राजीव मेहता ने आयोजन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेल एशियाई फेंसिंग परिसंघ की ओर से आयोजित 5 दिन स्पर्धा के मुकाबले आगामी 23 सितंबर तक खेले जाएंगे जिसमें देश-विदेश के लगभग 250 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारत से लगभग 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
बालक-बालिका वर्ग में होने वाले होने जा रही इस स्पर्धा में तजाकिस्तान, सीरिया, मलेशिया, श्रीलंका, थाईलैंड, इंडोनेशिया आदि देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, प्रमोद नैनवाल, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा मंत्री डा. अनिल कपूर डब्बू, शंकर कोरंगा, नवीन वर्मा, दीपक मेहरा, मेयर काशीपुर दीपक बाली, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एसएसपी पीएन मीणा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अन्य देशों से आए खिलाड़ी मौजूद रहे।


