CM साहब DM साहब देख लो….सड़क के गड्ढों ने 13 साल के अर्जुन की जान ले ली (हल्द्वानी)

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक बार फिर शहर की जर्जर सड़कों और सिस्टम की लापरवाही के चलते एक परिवार का चिराग बुझ गया। सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसा मुखानी थाना क्षेत्र में प्राइड हॉस्पिटल के पास सृष्टि कंपाउंड के सामने हुआ। जानकारी के अनुसार अर्जुन (13) एक बाइक के पीछे बैठकर सिलेंडर लेकर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर बने गहरे गड्ढे से बचने के प्रयास में बाइक असंतुलित हो गई और पीछे बैठा बच्चा सड़क पर गिर पड़ा। उसी दौरान पंचक्की चौराहे की ओर से आ रहे एक डंपर ने बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस की कार्रवाई: सट्टा खाईबाड़ी करते एक युवक गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और तहरीर मिलते ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वही बच्चे की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। हल्द्वानी की सड़कों पर गड्ढे रोज़ाना राहगीरों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। इन जानलेवा गड्ढों ने आज एक मासूम की जान ले ली, शायद अब ज़िम्मेदारों की नींद खुल जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में Facebook Live करने वाला गिरफ्तार, भारी पड़ गया महिलाओं पर कमेंट

सड़क की गड्ढे की वजह से हुआ यह हादसा प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के गड्ढामुक्त सड़कों को करने के आदेशों की सीधी तौर पर अवहेलना है और नैनीताल जिलाधिकारी के निर्देशों पर अनुपालन ना कर विभागीय अधिकारियों की काहिली को साफ दर्शाता है। जिसे लेकर लोगों में समय-समय पर आक्रोश देखने को मिलता रहा है।

Ad Ad Ad
Ad