दोमंजिला भवन की खिड़की से गिरकर रामपुर के ठेकेदार की मौत

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में काम देखने गए एक ठेकेदार की 2 मंजिला भवन की खिड़की से गिरकर मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामे की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल बिष्ट भोजनालय के पास रामपुर निवासी 48 तारिक पुत्र लड्डन जो की ठेकेदारी करता था। एक भवन में काम का मुआयना करने के लिए पहुचा था। इस बीच 2 मंजिला भवन की खिड़की में वह काम देखने के लिए मुआयना कर रहा था। तभी अचानक अनियंत्रित होकर वह 20 फिट खिड़की से नीचे जा गिरा। इस बीच अन्य साथी उसे घायल अवस्था मे बीडी पांडे अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई अविनाश मौर्य ने बताया कि शव का पंचनामे की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया है। फिलहाल मम्मले की जांच की जा रही है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-खतरनाक मोड़ पर सीधे ट्रक में जा घुसी कार, दिल्ली गाज़ियाबाद के दो लोगों की मौत