रैलियों और रोड शो पर 22 जनवरी तक रोक, इनडोर वाली जगहों पर बैठकों की राहत

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। पांच राज्यों में आगामी चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। आयोग ने 22 जनवरी तक मतदान वाले राज्यों में चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी है। रोड शो पर भी पाबंदी रहेगी। हालांकि एक राहत भरी खबर यह है कि इनडोर वाली जगहों पर 300 या कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों के साथ बैठकें की जा सकती हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को यह हिदायत भी दी है कि वे कोविड प्रोटोकाल का इन सभाओं के दौरान कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। आदर्श चुनाव आचार संहिता का भी उल्लंघन नहीं होना चाहिए। विदित हो कि चुनाव आयोग ने आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम का एलान करते हुए महामारी के मद्देनजर 15 जनवरी तक रैलियों, रोड शो और नुक्कड़ सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसकी अवधिको आयोग ने बढ़ाकर अब 22 जनवरी कर दिया है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी