शरारतों से तंग आकर बाप ने बेटे के साथ जो किया उसपर यकीन कर पाना मुश्किल, उत्तराखण्ड का सनसनीखेज़ मामला

ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई पिता अपनी औलाद को सिर्फ इसलिए जान से मार दे कि वो उसकी शैतानियों, शरारतों, बचपने से तंग आ गया हो। उत्तराखण्ड के जनपद उधमसिंह नगर मुख्यालय के सबसे बड़े महानगर रुद्रपुर के सिडकुल में 15 साल के बच्चे अंकित की हत्या में उसके पिता देवदत्त गंगवार की भूमिका सामने आ रही है। प्राथमिक जांच में देवदत्त स्कूल छोड़ने के बाद बाद में उसके साथ दिखा था। बताया जा रहा है कि पिता मृतक की चोरी और शैतानियों से परेशान था।
पुलिस ने मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। मंगलवार को सिडकुल के पास झाड़ियों में 14 साल के किशोर का शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान आजादनगर ट्रांजिट कैंप निवासी अंकित गंगवार पुत्र देवदत्त गंगवार के रूप में हुई थी। मामले में मां की तहरीर पर पंतनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज किया है।
ग्राम खखूमा थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) की मूल निवासी और आजाद नगर ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर की हाल निवासी आरती ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे उसके पति देवदत्त ने उसके पुत्र अंकित गंगवार को गुरुकुल स्कूल छोड़ा था।
वह सिडकुल कंपनी में काम करती है, दिन में लगभग एक बजे उसका पडोसी जीतू उसे कंपनी से लेने आया और बताया कि सिडकुल की रिद्धि सिद्धि कंपनी के पास झाडियों में अंकित का शव मिला है। वह मौके पर पहुंची तो देखा कि उसके पुत्र की दोनों आंखे कुचली हुई थीं। खाल उघड़ी हुई और उसकी शर्ट से उसका गला बंधा हुआ था। आज दोपहर में पुलिस मामले का खुलासा करेगी।
पुलिस ने किया खुलासा, पिता गिरफ्तार
रुद्रपुर के सिडकुल में हुए अंकित हत्याकांड का एसपी क्राइम निहारिक तोमर ने खुलासा किया। पिता देवदत्त ने ही बेटे थी हत्या की थी। बेटे की चोरी की आदत से वह परेशान था। सोमवार को भी उसने 10 हजार रुपए चुराए थे। इससे वह खिन्न था।
हत्यारोपी योजना के अनुसार बेटे को साइकिल से स्कूल ले गया और वहां हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही उसने फैक्टरी में जाकर भतीजे को कॉल कर घटना की सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है।


