पर्यावरण की फिक्र- रोटरी क्लब हल्द्वानी ने चकलुवा में लगाए छायादार पौधे

ख़बर शेयर करें -

रोटरी क्लब हल्द्वानी द्वारा रतनपुर, चकलुवा में रो. रघुबीर सिंह कालाकोटी के सौजन्य से एवं रो. सुनील जोशी -अध्यक्ष व रो. आशीष दुमका – सचिव के सहयोग से बृहद वृक्षारोपण किया गया। जिसमे विभिन्न प्रकार के वृक्ष लगाये गये जिसमे फ़लदार व छायादार वृक्ष थे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में आरपी सिंह, प्रवीन्द्र रौतेला, श्रीष पाठक, बसंत रावत, विजय कुमार शर्मा, विशाल मेहरा, विक्रम कार्की, ब्रिज मोहन मेहता, रतन राम आर्या, मोहन चंद्र डालाकोटी, अनिल कर्नाटक, नवीन चन्द्र पान्डे, ललित मोहन भट्ट, मनीष मित्तल, चन्दन सिंह किरोला, गोविन्द सिंह किरोला, प्रवीन सिंह, मनोज धपोला, अनुराग पाठक, युवराज मेहरा उपस्थित रहे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  बिजली की चोरी रोकने के लिए लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर, इसी महीने से शुरू होगा कामः IAS दीपक रावत