Uttarakhand की पहली महिला स्पीकर बनीं ऋतु खंडूड़ी, शपथ ग्रहण में सीएम धामी समेत ये दिग्गज रहे मौजूद
देहरादून। जैसा कि तय माना जा रहा था कि उत्तराखंड विधानसभा में स्पीकर निर्विरोध चुना जाएगा वैसा ही हुआ भी। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के अध्यक्ष पद पर कोटद्वार से भाजपा विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण को निर्विरोध चुन लिया गया है। वह राज्य की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष हैं। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत की अध्यक्षता में ऋतु खंडूड़ी भूषण सर्वसम्मति से विधानसभा की अध्यक्ष चुनी गईं। सदन के वरिष्ठ विधायकों ने ऋतु खंडूड़ी भूषण को पदभार कराया ग्रहण। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सदन में मौजूद रहे। नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सदन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने निर्विरोध चुने जाने पर सदन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष की रेस में शुरू से ही ऋतु खंडूड़ी का नाम सबसे आगे था। कांग्रेस ने अपनी ओर से उम्मीदवार उतारने से इनकार कर दिया जिसके बाद ऋतु खंडूड़ी के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया। उत्तराखण्ड में भाजपा के विधायकों की संख्या 47 जबकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या 19 है।