पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाला पूर्व सैनिक अमरबीर “तोता” गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

 

आज़ाद कलम:- तरनतारन। पड़ोसी देश पाकिस्तान में बैठे तस्करों व पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट को फोन से भारतीय सेना से संबंधित कई खुफिया

जानकारियां, तस्वीरें, नक्शे भेजने के मामले में गिरफ्तार पूर्व सैनिक को

अदालत ने तीन दिन के रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेंस

विंग के सहयोग से गिरफ्तार सैनिक से मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसमें अहम खुलासे होने की संभावना है। डीएसपी भिखीविंड प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि अमरबीर सिंह उर्फ तोता निवासी माड़ी गोड़ सिंह साल 2020 में भारतीय सेना से सेवामुक्त हुआ था।’ वह खुफिया जानकारी मोबाइल व व्हाट्सएप से पाकिस्तान भेजता था ।

Ad