हल्द्वानी-ज़मीन का सीना चीर दिया…कृष्णा स्टोन क्रशर सीज

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले कृष्णा स्टोन क्रशर पर आखिरकार प्रशासन का सख्त शिकंजा कस गया। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद राजस्व और खान विभाग की संयुक्त टीम ने औचक छापेमारी कर क्रशर परिसर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। निरीक्षण के दौरान क्रशर परिसर में विशालकाय गड्ढा पाए जाने से अधिकारी भी हैरान रह गए। टीम द्वारा गड्ढे की खुदाई से संबंधित अनुमति और अभिलेख मांगे गए, लेकिन क्रशर संचालक कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे बनाम बनभूलपुरा मामले पर एक बार फिर टली सुनवाई, अगली तारीख़ यहां जानिए

खास बात यह रही कि पूर्व में इसी गड्ढे को लेकर जुर्माना लगाया जा चुका है, इसके बावजूद दोबारा खुदाई कर नियमों की खुलेआम अनदेखी की गई। दस्तावेजों के अभाव को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कृष्णा स्टोन क्रशर को सीज कर दिया। साथ ही तीन दिनों के भीतर सभी वैध अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अब बिजली चोरों के साथ ही लाइन मैनों की भी नकेल कसने की तैयारी तुरंत होगी FIR गांधी नगर आजाद नगर निशाने पे

तब तक क्रेशर का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा आबादी क्षेत्र में मानकों की अनदेखी कर पफैलाए जा रहे ध्वनि प्रदूषण की भी जांच शुरू कर दी गई है। जिला खान अधिकारी ताजवर सिंह नेगी ने स्पष्ट किया कि यदि गड्ढे से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, तो क्रेशर संचालक के खिलापफ भारी जुर्माने के साथ कड़ी विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Ad Ad Ad
Ad