हल्द्वानी:-आए थे नमाज़ पढ़ने रोज़े गले पड़ गए
नगर निगम हल्द्वानी के सभागार का मामला
दरअसल मंगलवार को बाल्मीकि समाज और जवाहर नगर के लोगों ने नगर निगम सभागार में बैठक लेने पहुंचे ऑक्सीजन सप्लाई के नोडल अधिकारी हरवीर सिंह का घेराव किया लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों और मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम ने आचार संहिता लगने से पहले करीब 270 सफाई कर्मियों और चालकों की भर्ती कर दी है आचार संहिता लगने के दिन ही उन्होंने भर्ती होते ही सफाई करना शुरू कर दिया उन्होंने भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए इसे निरस्त कर जांच करने की मांग की उधर r.f.c. हरवीर सिंह ने कहा कि यह मामला उनसे संबंधित नहीं है नगर आयुक्त और डीएम के पास जाकर अपनी शिकायत रखें करीब 15 मिनट के बाद लोग माने इसके बाद मीटिंग शुरू हो पाएगी इसे कहते हैं नमाज पढ़ने आए थे रोज़े गले पड़ गए हरवीर सिंह दरअसल नगर निगम सड़क सभागार में ऑक्सीजन सप्लाई के बारे में एक महत्वपूर्ण मीटिंग में पहुंचे थे जहां उन्हें नगर निगम सफाई कर्मियों के कोप भाजन का शिकार होना पड़ा