हल्द्वानी-सती मिष्ठान समेत 11 पर भारी जुर्माना, खाद्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी पड़ी भारी

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – जिले में आम जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक राय ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम–2006 के तहत निस्तारित मामलों में 11 व्यक्तियों/प्रतिष्ठानों पर कुल ₹2.35 लाख (दो लाख पैंतीस हजार रुपये) का अर्थदंड लगाया है।

जांच में बिना लाइसेंस खाद्य कारोबार, खुले में मछली व खाद्य सामग्री की बिक्री, धूल-मिट्टी, मक्खी व कीटों से बचाव की व्यवस्था न होना,एक्सपायर खाद्य सामग्री का भंडारण व उपयोग जैसे गंभीर उल्लंघन सामने आए। इन खामियों को जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा मानते हुए कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हाई लेवल एसआईटी करेगी किसान आत्महत्या मामले की जांच, 12 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर

जिन पर जुर्माना लगाया गया, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं

सती मिष्ठान भंडार, हल्द्वानी – ₹25,000

कृष्णा हॉस्पिटल क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठान/व्यक्ति – ₹25,000

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-कुमाऊंनी महिलाओं पर बिगड़े बोल...ज्योति अधिकारी को 14 दिन की न्यायिक जेल

रस्तोगी जलपान गृह, रामनगर – ₹25,000

कमल नाथ ढाबा, नैनीताल – ₹20,000

वाईएमसीए कैंपसाइट, सत्ताल – ₹20,000

जफर फिश शॉप सहित अन्य मांस-मछली विक्रेता ₹20,000-₹20,000

अन्य मामलों में ₹15,000 से ₹25,000 तक का अर्थदंड लगाया गया।

Ad Ad Ad
Ad