यहां सिख फैमिली ने सरकारी रास्ता घेरने के लिए बना डाली मज़ार, प्रशासन ने तुड़वाई
खटीमा। मज़ार की बात हो तो हम आपके ज़हन में ख्याल आता है कि इसका सीधा सा संबंध मुसलमानों से होगा लेकिन यहां तो मामला ही उलटा निकला। खटीमा के ग्राम सभा प्रतापपुर नंबर दो में सरकारी भूमि पर बनी मजार को राजस्व विभाग की टीम ने ध्वस्त कर दिया। मजार गांव के एक सिख परिवार ने स्थापित की थी। आम के पेड़ के नीचे बनी मजार के ऊपर सीमेंट की चादरों से छत बनाई थी। बाद में चहारदीवारी की गई थी। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट की देखरेख में मौके पर पहुंची टीम ने सरकारी भूमि में बनी मजार को जेसीबी से ध्वस्त किया।
उन्होंने मजार से लगी भूमि के पट्टे की जांच पड़ताल की और पाया कि मजार के पास की भूमि का पट्टा रैना परिवार के नाम है। टीम के साथ मौके पर पहुंची तहसीलदार शुभांगिनी और नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवाण ने सरकारी भूमि वर्ग दो की पाई। टीम ने बताया कि सरकारी भूमि में रास्ता दर्ज है और मजार रास्ते में बनाई है। एसडीएम रविन्द्र बिष्ट ने बताया कि मजार स्वयं हटाने बाबत रैना परिवार को अल्टीमेटम दिया गया था। इस पर कार्रवाई नहीं होने पर यह कदम उठाया गया।