धामी सरकार की जनकल्याणकारी पहल का कालाढूंगी के बैलपड़ाव में सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को विकासखंड कोटाबाग के न्याय पंचायत बैलपड़ाव स्थित सिंचाई डांक बंगला में एक बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना था। शिविर में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने 215 से अधिक शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी में, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत..

उन्होंने अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए, जिनसे जनता को विभागीय योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। मुख्य रूप से सिंचाई, जंगली जानवरों से फसल नुकसान, विद्युत, पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और भूमि संबंधित समस्याओं की शिकायतें आईं। इस दौरान, आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए कोटाबाग और चकलुवा में आधार केंद्र खोलने की मांग भी उठी, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  पैसे दोगुना करने का झांसा देकर पब्लिक के करोड़ों रुपये हड़प लिये, कंपनी के कार्यालय में कमिश्नर दीपक रावत का छापा

डीएम रयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार, सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए ये शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, राज्यमंत्री सुरेश भट्ट, पूरन चंद्र नैलवाल, ब्लॉक प्रमुख मनीषा जंतवाल, अध्यक्ष नगर पालिका कालाढूंगी रेखा कत्यूरा, एसडीएम विपिन चन्द्र पंत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि,क्षेत्रीय जनता, विभागों के अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad