हल्द्वानी में अब इन जगहों से हटाया जाएगा अतिक्रमण, आईजी ने डीएम को लिखी चिठ्ठी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर से पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर आईजी सख्त एक्शन में नजर आ रहे हैं। अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए आईजी की नजर अब सिंधी चौराहा और केमू स्टेशन रोड पर है। जहां उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चिहिन्त करने के लिए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए तो वहीं उन्होंने इस संदर्भ में जिलाधिकारी वंदना सिंह को भी पत्र भेजा है। आपको बता दें कि शहर को अतिक्रमण मुक्त और सुगम यातायात को लेकर बीते माह मई से अतिक्रमणकारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। वहीं सिंधी चौराहे पर सवारी वाहनों के खड़ा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। नया टैक्सी और ऑटो स्टैंड एचएन इंटर कॉलेज व एसटीएच के सामने बना दिया गया है। इससे पूर्व पुलिस ने शहर में एक साथ कई दिनों तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया जो लगातार जारी है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने सड़क और फुटपाथ किनारे बोर्ड रखने पर चालान काटे गए थे। अब शहर को सुगम यातायात को लेकर कटिबद्ध बनाने की दिशा में आईजी डा. नीलेश आनंद भरणे सख्त एक्शन में है। उन्होंने बताया इसके तहत सिंधी चौराहे को जितना हो सके, उतना चौड़ा करना होगा और ठीक इसी तरह का अभियान केमू स्टेशन रोड पर चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रशासन के जरिये सिंधी चौराहे पर हुए तमाम निर्माणों की पड़ताल की जाएगी। ठीक यही केमू स्टेशन रोड पर किया जाएगा और भी स्थाई अतिक्रमण मिलेगा, उसे भविष्य में तोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोगों को स्वयं ही अपने अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण हटा लेने चाहिए। इस मामले में आईजी ने जिलाधिकारी वंदना सिंह को भी पत्र भेजा है।

Ad