हल्द्वानी में ये बदलाव होकर रहेगा, पढ़िए आईजी ने किस बदलाव की बात कही

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में फुटपाथ पूरी तरह से खाली कराए जाएंगे। सुगम यातायात को लेकर चल रहे अभियान को पुलिस ने और सख्त कर दिया है। स्पष्ट कर दिया है कि फुटपाथ को हर हाल में खाली रखना होगा और फिर भी अगर फुटपाथ पर काबिज मिले तो 10 हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा। इसको लेकर आईजी डॉ.निलेश आनंद भरणे ने एंटी न्यूसेंस स्क्वॉड और पुलिस वॉलिंटियर्स के साथ बैठक की।
कैंप कार्यालय में बैठक करते हुए आईजी ने कहा, अतिक्रमण और सत्यापन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बार-बार समझाने अतिक्रमणकारी न माने तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। रास्ते पर जितनी भी फड़, ठेली, दुकान और खोखा आदि हैं, उन्हे अपना हर हाल में सत्यापन कराना है। ऐसे लोग अपने साथ नगर निगम द्वारा जारी पहचान पत्र और पुलिस सत्यापन पत्र रखें। इसके अलावा आई कार्ड हमेशा गले में लटका कर रखें। अगर अभियान के दौरान पहचान पत्र और सत्यापन प्रमाण पत्र न मिले तो 10 हजार रुपए का चालान किया जाए। सड़क किनारे सफेद रेखा के बाहर भी गाड़िया पार्क नहीं की जाएंगी। इसके अलावा साईन बोर्ड बाधित पर वैधानिक और चालानी कार्यवाही करें।

Ad